PSL 2021: Islamabad United vs Lahore Qalandars, Preview, Predicted XI, Live Stream | Oneindia Sports

2021-06-13 67

The second half of Pakistan Super League 2021 being played in UAE is witnessing great matches, two matches will be played in Super Sunday on Sunday 13 June, Islamabad United and Lahore Qalandars are going to face each other in the first match, both the teams have won this match. The season has shown a great game, where Lahore Qalandars are at the top of the points table by winning 5 out of 6 matches.

यूएई में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के दूसरे हाफ में शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं, रविवार 13 जून को सुपर संडे में दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मुकाबले में Islamabad United और Lahore Qalandarsआपस में भिड़ने वाले हैं, दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है, जहां लाहौर कलंदर्स 6 में से 5 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं वहीं इस्लामाबाद पांच में से 3 मैच जीत कर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, लाहौर कंलदंर्स ऐसी पहली टीम है जिसने 10 अंक हासिल कर लिए हैं।

#PSL2021 #IslamabadUnited #LahoreQalandars